बीजेपी को बड़ा झटका: तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK नेता ओ पन्नीर्सेल्वम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर तोड़ा एनडीए से नाता

- जयललिता ने भी बिगाड़ा था बीजेपी का गेम
- केंद्र में गिर गई थी अटल सरकार
- बीजेपी से नाता तोड़कर डीएमके से मिलाया हाथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK नेता ओ पन्नीर्सेल्वम (ओपीएस) ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लिया। तमिलनाडु में बीजेपी की चुनाव रणनीति के लिए ओपीएस का फैसले को भारी नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। पन्नीरसेल्वम के थेवर समुदाय से आने के चलते बीजेपी को इस समुदाय के करीब 12 फीसदी वोटों में पैठ बैठाना कठिन होगा।
आपको बता दें 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है। ओपीएस की सुबह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात हुई। उसके बाद अपने नेताओं से बैठक कर बीजेपी का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने डीएमके से हाथ मिला लिया है, उन्होंने आगे गठबंधन को लेकर कहा कि हम चुनाव के करीब आने पर फैसला लेंगे।
ओपीएस ने एनडीए से नाता तोड़ने से पहले अपने सहयोगियों के साथ काफी बड़ी बैठक की, जिसमें इस एनडीए से नाता तोड़ने पर विचार विमर्श किया गया। बीजेपी के साथ छोड़ने से पहले ओपीएस ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा। पत्र में उन्होंने कहा उनसे मिलना उनके लिए 'गौरव की बात' होगी। औपचारिक रूप से पीएम मोदी से मिलने का समय मांगने के बाद भी उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
आपको बता दें 1999 में जयललिता दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ चाय पार्टी होती हैं और फिर भाजपा और AIADMK की मित्रता टूट जाती है। इसके चलते अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली एनडीए की केंद्र सरकार गिर जाती है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी।
आपको बता दें तमिलनाडु के सियासी हलकों में यह लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि ओ पन्नीरसेल्वम एनडीए गठबंधन में खुद को अपमानित और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मुलाकात न होने से ओपीएस की नाराजगी और अधिक बढ़ गई थी। इसके बाद से उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे थे, लेकिन फैसला अब गुरुवार को लिया है।
Created On :   1 Aug 2025 12:50 PM IST