Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में NDA गठबंधन को लगा बड़ा झटका, इस पार्टी ने चुनाव से पहले अलग होने का लिया फैसला

- टीटीवी दिनाकरन ने एनडीए से बाहर होने की घोषणा
- बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से हुआ फेल
- विश्वासघात चरम पर है पहुंचा
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) पार्टी बीजेपी से अगल हो गई हैं। बता दें कि राज्य में अलगे साल चुनाव होना है, लेकिन बीजेपी सरकार बनाने के लिए उनके बड़े-बड़े नेता लगातार दौरा अभी से कर रहे हैं। इस बीच एनडीए को बड़ा नुकसान हो गया है।
घोषणा करते हुए पार्टी चीफ ने क्या कहा?
एएमएमके चीफ टीटीवी दिनाकरन ने एनडीए से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। ये घोषणा उन्होंने आज बुधवार की है। पार्टी चीफ ने कहा कि हम अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के भीतर उथल-पुथल मची हुई है। इसी के ठीक होने का इंजतार कर रहे थे। हमे पूरा भरोसा था कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सही फैसला लेगा।
उनका आगे कहना था कि एएमएमके के कार्यकर्ताओं को साथ लाना चाह रहे थे। इसकी पूरी उम्मीद भी थी कि अम्मा के सभी कार्यकर्ता इसमें शामिल हो जाएंगे, लेकिन बीजेपी ऐसा करते हुए नहीं दिख रही है। हमे समझ में आ गया कि ऐसा संभवन नहीं है। इसके बाद एएमएमके ने अपना रास्त अलग तय करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमे 5 सितंबर तक इंतजार करना चाहिए कि सेंगौट्टैयन का क्या कहना हो रहा है।
चरम पर पहुंचा विश्वासघात
टीटीवी दिनाकरन ने आगे कहा कि 2006 के चुनाव में जिस प्रकार का विजयकांत ने डाला था, लेकिन 2026 में वैसे नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वासघात चरम पर पहुंच गया है और जिले दर जिले फैल रहा है। इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। हमे अब एहसास हो गया कि अब ज्यादा इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए हमले अलग होने का निर्णय कर लिया है।
एएमएमके प्रमुख ने कहा कि अमित शाह की कोशिश नाकाम रही है। गौरतलब है कि दिनाकरन ने एक दिन पहले इस प्रकार का बयान दिया था, इसके बाद गठबंधन में उनकी नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे। बीते दिन ही दिनाकरन ने अभिनेता से राजनेता बने थलापति विजय की पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के प्रदर्शन को लेकर भी टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आगामी चुनाव में टीवीके प्रभाव डालने वाली है।
Created On :   4 Sept 2025 12:01 AM IST