BIHAR: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव संग रिश्ते का किया ऐलान, पोस्ट डिलीट, फिर भी वायरल

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव संग रिश्ते का किया ऐलान, पोस्ट डिलीट, फिर भी वायरल
  • तेज प्रताप यादव ने अनुष्का संग रिश्ते का किया ऐलान
  • तेज प्रताप यादव ने पोस्ट डिलीट किया
  • तेज प्रताप यादव का डिलीट पोस्ट वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर सनसनी मचा दी है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ तस्वीर साझा करते हुए अपने 12 साल पुराने रिश्ते की बात कही, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी।

तेज प्रताप ने पोस्ट में लिखा था, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हम 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। मैं लंबे समय से यह बात आपसे कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। आज इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। उम्मीद है, आप मेरी बात समझेंगे।"

2018 में हुई थी शादी, अब तलाक का मामला कोर्ट में

बता दें कि तेज प्रताप की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। इसके बाद दोनों अलग हो गए और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। अब अनुष्का यादव के साथ रिश्ते के खुलासे ने तेज प्रताप को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

पोस्ट डिलीट, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल

भले ही तेज प्रताप ने पोस्ट हटा दी हो, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उनके रिश्ते पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि तेज प्रताप और अनुष्का भविष्य में शादी के बंधन में बंध सकते हैं, हालांकि अभी यह सिर्फ अटकलें हैं। इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता है।

Created On :   24 May 2025 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story