MLA Narendra Singh Kushwaha: कलेक्टर पर हाथ उठाने मामले में भाजपा ने विधायक को भोपाल किया तलब, कड़े शब्दों में दी चेतावनी

कलेक्टर पर हाथ उठाने मामले में भाजपा ने विधायक को भोपाल किया तलब, कड़े शब्दों में दी चेतावनी
  • एमपी बीजेपी के अंदर बड़ी हलचल
  • बीजेपी विधायक को पार्टी कार्यलय किया तलब
  • कलेक्टर पर बीजेपी विधायक ने उठाया हाथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के साथ बुरा बर्ताव किया है। इस बाद से पार्टी के अंदर हलचल मच गई थी। पार्टी ने इस मामले तत्काल एक्शन लेते हुए विधायक को भोपाल तलब किया, जहां पर उन्हें चेतावनी दी गई। अगर भविष्य में वह ऐसी गलती दोहराते हैं तो उन पर शख्त कार्रवाई करने की बात कही।

पार्टी ने विधायक को कड़े शब्दों में दी चेतावनी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड विधायक को भोपाल बुलाया गया, जहां पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान पूरे घटना की जानकारी ली। इसके बाद इस मामले पर भाजपा ने नाराजगी जताई और विधायक को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई।

पार्टी सूत्रों ने आगे बताया कि विधायक को कड़े शब्दों में कहा कि इस प्रकार का व्यवहार पार्टी की मर्यादा और अनुशासन के खिलाफ है। संगठन स्पष्ट करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गलती दोहराई गई तो उसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बैठक में विधायक को यह भी संदेश दिया गया कि पार्टी अपने जनप्रतिनिधियों से संयमित आचरण की उम्मीद रखती है। अगर कोई प्रतिनिधि किसी प्रशासनिक अधिकारियों से इस प्रकार का व्यवहार करता है तो उसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या है मामला?

बीजेपी विधायक 28 अगस्त को किसानों की खद की समस्य को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आवास पर आए थे। जब वे बाहर उनसे मिलने बाहर नहीं आए तो वहां पर नारेबाजी शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद कलेक्टर गेट पर आए और सुरक्षाकर्मियों को गेट बंद को कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। उसमें कलेक्टर यह कहते है कि 'मैं रेत चोरी नहीं चलने दूंगा।' इसके जवाब में विधायन ने कहा, ‘सबसे बड़ा चोर तू है।’ इस बहस के बीच विधायक ने कलेक्टर पर मुक्का तान दिया।

Created On :   30 Aug 2025 1:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story