संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने शुरू की तैयारी-जोशी ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानूसन सत्र के दौरान होने वाले विधायी कामकाज को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहृलाद जोशी ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर मानसून सत्र के लिए विधायी कार्य पर चर्चा की। बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी.मुरलीधरन भी मौजूद रहे।

आपको याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए सभी मंत्रियों को यह निर्देश दिया था कि जिन- जिन मंत्रालयों को बिल लाना है, वे जल्दी लाएं। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मानसून सत्र के दौरान सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़े विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण बिलों को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि सरकार समान नागरिक संहिता से जुड़े विधेयक को भी मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश कर सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2023 6:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story