ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा मामले में भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने नड्डा को सौंपी जांच रिपोर्ट

ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा मामले में भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने नड्डा को सौंपी जांच रिपोर्ट
JP Nadda.
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा के मामले की जांच के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित की गई पार्टी नेताओं की समिति ने जांच करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष नड्डा को सौंप दी है।

जांच समिति की तरफ से उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद ब्रजलाल ने हिंसा मामले की जांच करने के बाद मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि, ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा के मामले की जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले महीने 28 अप्रैल को अपने चार नेताओं की एक समिति का गठन कर इसे घटना स्थल पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया था। इस जांच समिति में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद ब्रजलाल, झारखंड से राज्य सभा सांसद समीर ओरांव, झारखंड से ही दूसरे राज्य सभा सांसद आदित्य साहू और पश्चिम बंगाल से लोक सभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो को शामिल किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2023 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story