मानसून सत्र: ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा , कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा , कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
  • ट्रंप ने लगाया भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ
  • डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दें पीएम मोदी
  • सरकार धैर्य बनाए रखेगी, बातचीत जारी रखेगी और अमेरिका के साथ समझौता करेगी-कार्ति पी. चिदंबरम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का निजी दोस्त होने का तोहफा है। जब पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है तो उनमें भी इतनी ताकत होनी चाहिए कि वे डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दें

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने SIR के मुद्दे पर कहा, "लोकतंत्र में हम सब चुनकर आते हैं। जिस आधार पर हम चुनकर आते हैं, वह है लोगों का मताधिकार। लेकिन आज चुनाव आयोग जिस प्रकार से काम कर रहा है, लोगों से उनका मताधिकार छीना जा रहा है। भारत की जनता का मत चोरी हो रहा है। यदि यह चोरी बंद नहीं की गई तो कल लोकतंत्र नहीं रहेगा और सदन की परंपरा खत्म हो जाएगी। सरकार यह आश्वासन देती है कि वे हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन आज तक 'वोट चोरी' पर किस दिन सदन में चर्चा होगी, इसकी तारीख देने में वे असफल रहे हैं। जब तक सरकार नहीं मानती तब तक हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने कहा ट्रंप कोई पारंपरिक राजनेता नहीं हैं। वे बहुत अपरंपरागत हैं। हमें उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए जैसे वे हैं। हमें तुरंत घबराना नहीं चाहिए। ये सभी बातचीत के शुरुआती चरण हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार धैर्य बनाए रखेगी, बातचीत जारी रखेगी और अमेरिका के साथ समझौता करेगी।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कहा, विपक्ष का केवल ट्रम्प के निर्णय पर जश्न मनाना ही बाकी है क्योंकि उन्हें इस पर बहुत खुशी हो रही है। देश पर ऐसा संकट आता है या जब कोई ऐसा प्रतिबंध लगाता है तो सभी लोगों को साथ आकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए लेकिन वे(विपक्ष) तो खुशी मना रहे हैं। वे(विपक्ष) यह क्यों नहीं सोचते जो जनता भी सोच रही है कि पीएम मोदी ट्रम्प की बातों में नहीं आ रहे, किसी दबाव में नहीं आ रहे हैं इसलिए इस तरह के फैसले लिए गए होंगे।

Created On :   31 July 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story