महारष्ट्र में सियासी हलचल तेज: INDIA गठबंधन के सांसदों को हिरासत में लेने पर उद्धव ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए...'

INDIA गठबंधन के सांसदों को हिरासत में लेने पर उद्धव ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया, कहा - राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए...
  • दिल्ली में विपक्षी दलों के सांसदों का विरोध प्रदर्शन
  • पुलिस ने इंडिया गठबंधन के सांसदों को हिरासत में लिया
  • शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन और वोट चोरी के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर जा रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया है। इस बारे में शिवसेना (यूबीटी) के चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चोरी छिपाना चाहती है। प्रधानमंत्री तो कभी सामने आते नहीं, सरकार तरफ से दो चार मंत्री सामने आकर इनके साथ विचार विमर्श करते तो रास्ता निकल आता। लेकिन इनको चोरी छिपानी है। राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, उसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता।

इंडी गठबंधन के सांसदों की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, "आज दो जगह पर जनआंदोलन हुए। एक तो महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना ने आंदोलन छेड़ा था और मैं सारे शिव सैनिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वो बड़ी संख्या में आए थे। साथ ही साथ मैंने देखा कि जनता भी आई थी। पिछले सत्र के दौरान हमने सबूत के साथ इनके भ्रष्टाचार की नकाब फाड़ी थी। हम राज्यपाल से भी मिले। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए आज हम सड़क पर उतरे।"

इसके बाद उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "जब हमारा आंदोलन यहां चल रहा था दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सारे सांसद चुनाव आयोग को मिलने जा रहे थे। हम उनके सामने जाकर आंदोलन करना चाहते थे। बीच रास्ते में उन्हें रोका गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हमारा आंदोलन इलेक्शन कमिश्नर के खिलाफ है, इस बीच में सरकार और बीजेपी क्यों आ रही है, हमें पता नहीं। इसका अर्थ साफ है कि जो उन्होंने चोरी की है उसे वो छुपना चाहते हैं। जो चोर हैं उन्हें वो बचाना चाहते हैं।"

पीएम नरेंद्र मोदी पर भी साधा निशाना

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, "हम देशद्रोही तो नहीं हैं। अपने खिलाफ अभी अमेरिका है, बाकी लोग हैं तो ऐसे समय में अगर विपक्ष को साथ लेकर प्रधानमंत्री देश का हित सोचते तो ऐसी बात नहीं आती।"

इसके बाद उन्होंने लोकसभा में चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा के चुनाव के परिणाम से बिल्कुल उल्टा नतीजा विधानसभा चुनाव में आया। बीच में पांच या छह महीने थे। इतने समय में वोटर बढ़ गए, वो लोग कहां से आए?

Created On :   11 Aug 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story