बिहार सरकार पर हमला: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा, जेडीयू ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा, जेडीयू ने किया पलटवार
  • चिराग ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
  • जेडीयू ने किया पलटवार
  • तेजस्वी ने चिराग को दिया सुझाव

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने वाले मैसेज पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चिराग पासवान ने धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था कितनी हत्याओ की भेंट चढ़ेगे? उनको जिसने धमकी दी थी, उसने कहा था कि तुम्हें 20 जुलाई से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा।

बात दें कि चिराग पासवान को बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी, इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी और उन्होंने प्रशासन से मांगी की थी कि धमकी देने वाले शख्स को तुरंत अरेस्ट किया जाए। साथ ही कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला और दलित नेतृत्व को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चिराग पासवान ने बिहार कानून व्यवस्था पर किया प्रहार

केंद्रीय मंत्री ने इस धमकी वाले मैसेज पर नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "बिहार अब कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? यह समझ के परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?"

जेडीयू ने इस बयान का किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री की इस पोस्ट पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाना ये गलत बात है क्योंकि नीतीश सरकार हमेशा से अपराधियों के खिलाफा जीरो टॉलरेंस की रणनीति अपनाती है।

तेजस्वी ने चिराग की धमकी वाले मैसेज पर दी प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चिराग पासवाल को धमकी वाले मैसेज पर कहा कि जाकर प्रधानमंत्री से बोलिए की बिहार में जंगलराज शुरू हो गया है।

बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी

बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उस समय उठा है, जब पटना में हाल ही में व्यापारी गोपाल खेमका की दो बाइक सवारों ने उन पर गोली चला कर हत्या कर दी। वहीं, पासवान ने बीते हफ्ते सारण जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। हत्याएं और अपराध प्रदेश में आम बात हो गई है, जो सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है। ये बात मेरे लिए चिंता की बात है और मै जिस सरकार को सपोर्ट करता हूं, वह सुशासन के लिए जानी जाती है, लेकिन हालात इसके उलट होते जा रहे हैं।

Created On :   13 July 2025 1:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story