रायपुर में संविदा कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, घुटनों के बल चलकर जताया विरोध
- रायपुर में संविदा कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन।
- इसमें सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
- संविदा कर्मियों ने घुटनों के बल चलकर संवाद रैली निकाली।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग को लेकर बुधवार को अनोखा प्रदर्शन किया। संविदा कर्मियों ने घुटनों के बल चलकर संवाद रैली निकाली। इसमें सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
राज्य में संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी प्रमुख मांग नियमितीकरण की है। हालांकि, राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात देकर उनके वेतनमान में 27 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसके बावजूद संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं और उनकी हड़ताल जारी है।
संविदा कर्मचारी महासंघ की लगातार सरकार से मांग है कि वह उनसे संवाद करे। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने संवाद किए बिना ही 27 फीसदी वेतन बढ़ाया है। वह इससे खुश नहीं हैं। यही कारण है कि कर्मचारियों ने घुटनों के बल चलकर संवाद रैली निकाली।
रैली में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों के कर्मचारी तूता इलाके में पहुंचे। उन्होंने रैली में हिस्सा लिया। इस रैली में दिव्यांग और महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पहुंची थी। उन्होंने सरकार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें तीन दिन के भीतर संवाद की मांग रखी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2023 9:52 PM IST