मॉनसून सत्र 2025: 'ऑपरेशन तंदूर चलाना चाहिए था...', संसद में आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रमाशंकर राजभर ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

- संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा
- सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने साफ किया रुख
- केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में जारी मॉनसून सत्र के दौरान सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक हुई। सदन में सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की। इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपना रुख साफ किया। इसके बाद अब यूपी के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद राजभर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के पराक्रम पर प्रकाश डाला। इसके अलावा सपा सांसद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने वाले क्रेडिट पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। सपा सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा था कि अब तक 100 आतंकी मारे गए हैं तो आखिर वो लोग कहां हैं जिन्होंने बैसरन घाटी में भारतीयों को निशाना बनाया।
संसद में केंद्र सरकार पर बरसे रमाशंकर राजभर
इस दौरान राजभर ने कहा कि देश का मन क्या था...तीसरे दिन देश चाहता था कि आपने ऑपरेशन सिंदूर नहीं ऑपरेशन तंदूर चलाना था और जिन आतंकियों ने हमला किया था, उनको उसी में लाकर भून दो। सपा सांसद ने कहा कि ट्रंप का दावा दर्शाता है कि मोदी सरकार ने अमेरिकी सरकार के हस्तक्षेप की अनुमति दी। क्या भारत ने ट्रंप के कहने पर युद्धविराम किया? या तो ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या ये सरकार सच्चाई छिपा रही है। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि ये आतंकवादी जमीनी स्तर पर खुलेआम कैसे घूम रहे हैं? सांसद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने तीन महीने बाद कहा कि सुरक्षा में चूक हो गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की शुरुआत
बता दें, सदन में चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भी राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य हासिल किए गए, लेकिन यह कहना 'गलत और निराधार' है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए।
Created On :   28 July 2025 5:41 PM IST