पहलगाम आतंकी हमला: 'इंडियन आर्मी POK को भारत की सीमा में मिला ले', पाकिस्तान पर सपा सांसद अफजाल अंसारी का फूटा गुस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीओके को लेकर गाजीपुर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "जनता चाहती है कि POK जो पाकिस्तान दबोच कर बैठा हुआ है, इसके लिए भारतीय सेना को आदेश देना चाहिए कि वह POK के उस सीमा को भारतीय सीमा में मिला ले। क्योंकि वहीं से पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों का संचालन करता है।"
अफजाल अंसारी ने पीओके को लेकर दिया बयान
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "मैंने कल भी बलिया में जल प्रवाह को रोकने को लेकर सवाल किया था। यदि हम जल रोकेंगे तो 1 महीने के बाद बरसात शुरू हो जाएगी। आज के डेट में हमारे बगल से बहने वाले गंगा भी पूरी तरह से सूख गई हैं। ऐसे में आज जल रोक देना अलग बात है, लेकिन जब बरसात शुरू होने पर इसके क्या परिणाम होंगे?"
उन्होंने कहा , "पाकिस्तान को ठीक से सबक सिखाने का मौका आ चुका है और इस मामले पर जनता, विपक्ष के नेता और पूरे देश की एक मत और एक राय है कि भारतीय सेवा को आदेश दिया जाए कि वह POK को भारतीय सीमा में मिला दें। 1947 में धोखा करके कश्मीर के राजा हरि सिंह ने कह दिया था कि हम अलग राष्ट्र में रहेंगे। लेकिन जब कवालियों के भेष में पाकिस्तान सेना घुस गई और कश्मीर के बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था तब मजबूरन उन्होंने भारत सरकार का शरण लिया था।"
सपा सांसद ने सरकार से उठाई मांग
सपा सांसद ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पूर्व जे ब्रिगेडियर उस्मान कश्मीर की रक्षा के लिए गए थे। आजाद कश्मीर के नाम पर धोखा है क्योंकि जिसे आजाद कश्मीर कहा गया आज वही POK है। जिस पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है और वहीं पर बैठकर सारी साजिशें को अंजाम देता है। आप सदन में कहिए कि वह पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। हमें अपनी सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है।
Created On :   2 May 2025 8:14 PM IST