जम्मू-कश्मीर सियासत: गुलाम नबी आजाद बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले उपराज्यपाल? पूर्व कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब

गुलाम नबी आजाद बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले उपराज्यपाल? पूर्व कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब
  • उपराज्यपाल बनने की अफवाह को किया खारिज
  • कहा - मैं इस पद के इच्छुक नहीं
  • बीजेपी के सहयोगी होने के आरोप पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता और प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने उनके जम्मू-कश्मीर के अगले उपराज्यपाल बनाए जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह इसके लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह रोजगार की तलाश नहीं बल्कि राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में अफवाह उड़ी थी कि गुलाम नबी को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है।

अपनी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा, 'मैं (जम्मू कश्मीर) रोजगार की तलाश में नहीं आया हूं, मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं। यहां अब नई अफवाह है कि गुलाम नबी आजाद अगले उपराज्यपाल बनने जा रहे हैं।'

आजाद ने बीते साल कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई थी। इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य दलों ने यह कहकर उनकी आलोचना की थी वह बीजेपी के कहने पर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में वापस आए हैं। अपने ऊपर लगे आरोप पर आजाद का कहना है कि 'जब मैं 2005 में (मुख्यमंत्री के रूप में) यहां आया था, तो मैंने लोगों की सेवा करने के लिए दो महत्वपूर्ण (केंद्रीय) मंत्रालय (आवास एवं शहरी विकास और संसदीय मामले) छोड़ दिए थे। ऐसा नहीं है कि मेरे पास काम नहीं है।'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने इस दौरान कहा, "बेरोजगारी और महंगाई जम्मू-कश्मीर की दो मुख्य समस्याएं हैं, जिनका समाधान वह क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ाकर करना चाहते हैं। यह सच है कि महंगाई सिर्फ भारत में नहीं है। यूरोप में महंगाई सबसे अधिक है, लेकिन उनके पास इससे निपटने के अन्य साधन भी हैं, जबकि हम एक गरीब राज्य हैं।"

Created On :   1 Oct 2023 4:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story