रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवा रहे हैं आप पार्षद - प्रवेश वर्मा

रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवा रहे हैं आप पार्षद - प्रवेश वर्मा
You councilor is extorting money from street vendors - Pravesh Verma
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम में जब से आप की सरकार आई है, तब से उसके निगम पार्षद गरीब रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए यह दावा किया कि इस वीडियो में बिंदापुर इलाके में निगम पार्षद कृष्णा देवी राघव की शह पर मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी पटरी वालों से पैसों लेते हुए दिख रहे हैं।

वर्मा ने याद दिलाया कि पहले भी जब उन्होंने आम आदर्मी पार्टी के पार्षद पर पैसे उगाही के आरोप लगाये थे तो उन्हें और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को लीगल नोटिस भेजा गया। लेकिन केजरीवाल सरकार चाहे जितने भी नोटिस भेजे वे ऐसे भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से जुड़ी ऐसी कोई वीडियो आयेगी तो उसके आधार पर ऐसे नेता को पार्टी से निकालने में भाजपा एक मिनट भी नहीं लगाएगी।

वर्मा ने आरोप लगाया कि जो रेहड़ी पटरी वाले पैसे देने में असमर्थ हैं उनसे भी 500- 500 रुपये लिए जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों को टारगेट मिला हुआ है कि सभी रेहड़ी पटरी वालों से पैसे वसूल करें लेकिन सवाल यह है कि आखिर ये किसकी जेब में जा रहा है। भाजपा सांसद ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के डीसीपी को शिकायत कर पैसे लेने वाले आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी अपने निगम पार्षद कृष्णा देवी राघव को बर्खास्त करने की मांग की है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2023 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story