रेसिपी: मीठा खाने की क्रेविंग को करें दूर, घर पर ही बनाएं चॉकलेट केक, मन हो जाएगा खुश
- मीठा खाने की क्रेविंग को करें शांत
- घर पर बनाएं चॉकलेट केक
- चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार कुछ ना कुछ खाने की क्रेविंग होती है। कभी कुछ नमकीन खाने की क्रेविंग होती है तो कुछ मीठा खाने की। अगर आपको भी कुछ अच्छा और मीठा खाने की क्रेविंग हो रही है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसको बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और पूरे वेज तरह से आप घर पर ही चॉकलेट केक बना पाएंगे। ये केक जितना ज्यादा टेस्टी होगा उतना ही ज्यादा हेल्दी होगा। तो चलिए अपनी क्रेविंग को दूर करने के लिए चॉकलेट केक की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
चॉकलेट केक रेसिपी बनाने के लिए सामग्री
जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)
ब्राउन शुगर - 1/2 कप (80 ग्राम)
दूध - 3/4 कप
सिरका - 1/2 बड़ा चम्मच
आटा - 1 कप (125 ग्राम)
कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)
बेकिंग पाउडर - 3/4 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच
चॉकलेट स्प्रेड के लिए
चीनी पाउडर - 1/2 कप (80 ग्राम)
कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)
दूध - 1/4 कप (50 मिली) + 4 बड़ा चम्मच
जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)
चॉको चिप्स
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   12 May 2025 11:02 PM IST