सावन सोमवार व्रत के दौरान खाएं फलाहारी अप्पे, जानिए इस टेस्टी और हेल्दी फूड की रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |22 July 2023 9:56 AM IST
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस बार सावन महीने दो महीनों तक चलने वाला है। सावन सोमवार के व्रत की एक अलग मान्यता है। जिसकी वजह से लोग सावन महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार को व्रत रखते हैं। इस दौरान वह फल और फलाहारी चीजें ही खाते हैं। अब चूकिं इस बार चार नहीं बल्कि आठ सावन सोमवार हैं और अगर आप एक ही तरह का फलाहारी खाना खाकर उब चुके हैं तो इस सोमवार को फलाहारी अप्पे आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। जिसे आप बड़ी ही आसानी से बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप सूजी
- आधा कप दही
- 1 कटा हुआ टमाटर
- 1 कटा हुआ खीरा
- 1 चम्मच कटी हुई धनिया की पत्ती
- 3 कटी हुई हरी मिर्च
- सेंधा नमक
- तेल
Video Credet- Bhartiya Zayka
Created On :   22 July 2023 9:53 AM IST
Next Story