Ganesh Chaturthi 2025: गणेश जी के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोतीचूर के लड्डू, इतने टेस्टी कि भगवान हो जाएंगे खुश
By - Bhaskar Hindi |21 Aug 2025 12:34 PM IST
- झटपट बनाएं मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू
- रेसिपी इतनी आसान कि बाहर से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे
- यहां देखें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपके लिए गणेश चतुर्थी की स्पेशल मिठाई बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इसका नाम है मोतीचूर के लड्डू। लोग इसे बूंदी के लड्डुओं के नाम से भी जानते हैं। अक्सर हम मार्केट से ही मिठाई लेकर आते हैं लेकिन क्यों न इस बार बप्पा के लिए अपने हाथों से मीठा तैयार करें? इससे गणेश जी काफी खुश होंगे और आपको खूब आशीर्वाद देंगे। चिंता मत करिए बाजार जैसे मूतीचूर के लड्डू बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बेसन - 2 कप/300 ग्राम
पानी - 300 मिली
घी - तलने के लिए
चीनी - 1 कप/200-225 ग्राम
पानी - 1.5 कप
हरी इलायची
पीला फूड कलर
गुलाब जल
सूखे मेवे
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   21 Aug 2025 12:34 PM IST
Next Story