स्वतंत्रता दिवस स्पेशल : 15 अगस्त के दिन नाश्ते में बनाएं तिरंगा सैंडविच, यहां जानिए आसान रेसिपी

  • तिरंगा सैंडविच देखने और खाने दोनों में ही लाजवाब लगता है
  • यह सेहत के लिहाज से भी बहुत हेल्दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। इसके लिए काफी दिन पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस दिन कपड़ों से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों सहित लगभग हर चीज में तिरंगे की झलक देखने को मिलती है। इस बीच अगर खाने में भी राष्ट्रिय ध्वज की झलक देखने को मिल जाए तो क्या ही कहना। इसलिए हम आज आपके लिए लेकर आएं है तिरंगा सैंडविच रेसिपी।

तिरंगा सैंडविच देखने और खाने दोनों में ही लाजवाब लगता है। यह सेहत के लिहाज से भी बहुत हेल्दी है। अच्छी बात यह है कि तिरंगा सैंडविच बनाना बहुत आसान है। आइए जानते हैं तिरंगा सैंडविच बनाने की रेसिपी -

सामग्री -

ब्रेड

कसा हुआ नारियल - 2 कप

पुदीने की पत्तियां - 1 कप

धनिया पत्ती - 1 कप

हरी मिर्च - 2

लाल मिर्च - 3

इमली

नमक स्वादानुसार

पानी

वीडियो क्रेडिट - HomeCookingShow

Created On :   10 Aug 2023 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story