इस तरह से ईद की दावत पर बनाएं डेजर्ट, दावत का मजा होगा दोगुना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर देश में 29 जून को बकरीद या ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। मुस्लिम धर्म में यह ईद उल फितर के बाद यह बड़ा त्यौहार है और बेहद खास है। इस खास दिन पर सभी लोग एक- दूसरे से मिलते- जुलते है और खुशियां मनाते है। इस ईद पर लोगों के घरों में बकरे की कुरबानी होती है और ईद की दावत होती। ईद की दावत का नाम आते ही सेवइयां और लजीज पकवान याद आते है। वैसे तो दावत में कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाते है पर डेजर्ट में वही सेवइयां या बाजार की मिठाई सर्व करते है। यदि आप भी ईद की दावत में डेजर्ट को इंटरेस्टिंग बनाना चाहते है तो हम आपके लिए शानदार रेसिपी लेकर आए हैं।

सामग्री -

नेस्ले मिल्कमेड - 1 टीन

भुनी हुई सेवइयां - 200 ग्राम

खजूर - 5 से 6

देसी घी - 1/3 कप

मक्के का आटा - 2 बड़े चम्मच

फुल क्रीम दूध- 1/2 लीटर

केवड़ा एसेंस - 2 बूंद

केसर- 2 चुटकी

वीडियो क्रेडिट- Shaheen Syed

Created On :   24 Jun 2023 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story