सावन सोमवार के व्रत में खाने के लिए बनाइए राजस्थान का स्पेशल चूरमा, इस आसान रेसिपी से साथ
- सावन सोमवार स्पेशल राजस्थानी चूरमा
- आसानी से घर बनाइए यह टेस्टी डिश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों भगवान शंकर का पावन महीना सावन चल रहा है। इस बार तो यह महीना और भी अधिक खास है क्योंकि यह पावन महीना 30 दिनों का नहीं बल्कि 60 दिनों का है। इस दौरान भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं। अब चूंकि इस बार चार नहीं बल्कि आठ सोमवार आने वाले हैं। इसलिए व्रत के दौरान अगर आप भी एक ही तरह का खाना खाकर उब चुके हैं और कुछ नया खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए राजस्थान की एक स्पेशल डिश चूरमा की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप इस सावन महीने में व्रत के दौरान खा सकते हैं।
सामग्री
गेहूं का आटा- 1/2 कप
देसी घी- 3 चम्मच
रिफाइंड ऑयल- 3/4 कप
सूजी- 2 बड़े चम्मच
गुड़ पाउडर- 1/4 कप
दूध- आवश्यकता अनुसार
मिक्स ड्राई फ्रूट्स- 2 बड़े चम्मच
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   27 July 2023 6:45 PM IST