स्वतंत्रता दिवस पर बिना गैस जलाए बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई, इस आसान रेसिपी से
By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2023 1:07 PM IST
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल पूरा देश 15 अगस्त को 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन बच्चें हो या बुजुर्ग सबके मन में एक अलग ही उत्साह होता है। हमारे चारो तरफ कपड़ें से लेकर खाने तक, सब कुछ तिरंगे के कलर का दिखाई देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीयों के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी किसी त्यौहार से कम नहीं होता और 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था, जिसकी खुशी हर भारतीय के चेहरे पर आज भी साफ दिखाई देती है। ऐसे में कोई भी त्यौहार बिना मिठाई के अधूरा होता है। इस दिन मार्केट में कई तरह की ट्राई कलर मिठाईंया मिलती हैं लेकिन आप इन मिठाई को घर पर भी बना कर तैयार कर सकती हैं।
सामग्री-
नारियल का भूरा
शक्कर
मिल्क पाउडर
इलाइची
दूध
वीडियो क्रेडिट- Festive Food Recipes
Created On :   6 Aug 2023 5:49 PM IST
Next Story