रेसिपी: न घी न मावा न चाशनी, मिनटों में बनाएं मैंगो रसकदम लड्डू मिठाई, 1 बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे

  • बंगाल का नाम सुनते ही याद आती है खूब सारी मिठाई
  • घर पर बनाएं मैंगो रसकदम
  • सब करते रह जाएंगे तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल की मिठाइयों की बात ही कुछ और होती है। रसमलाई, संदेशस, मिष्टी दोई और रसगुल्ला सुन के मुंह में पानी आना लाजमी है। एक मिठाई और है जो कई लोगों को रसगुल्ले और रसमलाई से भी ज्यादा पसंद आती है। इस स्वादिष्ट मिठाई का नाम है रसकदम। गर्मियों का मौसम आ गया है, तो घरों में खूब आम आ रहे होंगे। इसलिए आज हम आपके लिए मैंगो रसकदम लड्डू मिठाई बनाने की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं। हो सकता है ये मीठे में आपकी फेवरेड डिश बन जाए। इसे बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती। तो चलिए जानते हैं मैंगो सरकदम लड्डू मिठाई बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

सामग्री

पका हुआ आम - 400 ग्राम

दूध - 1.5 कप

चीनी -1/2 कप (5 बड़े चम्मच)

सूखा नारियल पाउडर - 2 कप

फिलिंग के लिए सामग्री

काजू - 4 बड़े चम्मच

बादाम - 1 बड़ा चम्मच

चीनी पाउडर - 1 बड़ा चम्मच

क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   16 May 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story