Janmashtami 2025: भगवान कृष्ण को करना चाहते हैं सबसे ज्यादा प्रसन्न, तो घर पर बनाएं मथुरा के फेमस पेड़े, रेसिपी बेहद आसान

  • कल धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी
  • भगवान कृष्ण के लिए घर पर बनाएं भोग
  • मथुरा के पेड़े के बारे में क्या ख्याल है?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कई जगह पेड़े मिलते हैं लेकिन मथुरे के पेड़ों की बात ही कुछ और है। ये मुंह में जाते ही घुल जाते हैं और स्वाद की तो बात ही मत पूछिए। आज हम आपके लिए मथुरा के फेमस पेड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना देखने में जितना मुश्किल लगता है उतना है नहीं। बस सामग्री को डालते समय कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है। आप कल जन्माष्टमी के खास अवसर पर भगवान कृष्ण के लिए मथुरा के पेड़े घर पर ही बना सकते हैं। इससे श्यामसुंदर बेहद खुश हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

मथुरा के पेड़े बनाने के लिए सामग्री

1 बड़ा चम्मच घी

1 कप (लगभग 200-225 ग्राम) मिल्क पाउडर

½ कप दूध

½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर

½ कप "बूरा" (एक प्रकार की चीनी)

वीडियो क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   15 Aug 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story