रेसिपी: घर पर करना है मम्मी के लिए कुछ खास, तो बनाएं चॉकलेट मग केक, खाने के बाद केक खाकर मम्मी हो जाएंगी खुश

  • मदर्स डे पर मम्मी के लिए बनाएं चॉकलेट मग केक
  • मम्मी का डे कर दें स्पेशल
  • चॉकलेट मग केक बनाने के लिए सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल मदर्स डे मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। जो कि इस बार 11 मई को पड़ रहा है। अगर आप अपनी मम्मी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उनके लिए घर पर अपने हाथों से चॉकलेट मग केक बनाएं। खाने के बाद इसको खाकर मम्मी बिल्कुल खुश हो जाएंगी। मम्मी को खुश देखकर आपकी मेहनत भी वर्थ इट लगेगी। तो चलिए इस चॉकलेट मग केक को बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

चॉकलेट मग केक बनाने के लिए सामग्री

2 बड़े चम्मच चीनी पाउडर

1 बड़ा चम्मच तेल

4 बड़े चम्मच मैदा

1 छोटा चम्मच कोको पाउडर

1/4 दो बेकिंग पाउडर

1 चुटकी बेकिंग सोडा

5 बड़े चम्मच दूध

डेयरी दूध

वीडियो क्रेडिट- Bristi Home Kitchen

Created On :   4 May 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story