Breakfast: आलू और टमाटर से बनाएं हेल्दी और टेस्टी नाश्ता, जानें इस रेसिपी  के बारे में...

Breakfast: आलू और टमाटर से बनाएं हेल्दी और टेस्टी नाश्ता, जानें इस रेसिपी  के बारे में...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह नाश्ता के लिए आमतौर पर पोहा, उपमा या अन्य पारंपरिक चीजें की घरों में बनाई जाती हैं। वहीं हेल्दी नाश्ता अधिकांश लोगों को पसंद नहीं आता। बात करें आलू और टमाटर की तो इनसे काफी सारी चीजें बनती हैं। लेकिन क्या आपने इन दोनों चीजों से हेल्दी नाश्ता बनाया है, जो खाने में भी बेहद स्वादिष्ट हो।

आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "हेल्दी ब्रेकफास्ट" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आलू और टमाटर के अलावा किकन चीजों की जरुरत पड़ेगी और इसे कैस तैयार करें,आइए जानते हैं...

सिर्फ 2 आम से बनाएं 2 लीटर फ्रूटी, जानें आसान रेसिपी

सामग्री मात्रा
बेसन 1/2 कप
कटा हुआ प्याज 1
कटा हुआ टमाटर 1
कटी हुई मिर्च 3
जई  1/2 कप
नमक स्वादानुसार 
काली मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
बेकिंग पाउडर 1/2 चम्मच
कच्चे आलू 2
काली मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
पनीर का टुकड़ा (वैकल्पिक)
धनिए के पत्ते आवश्यकतानुसार
टमाटर के स्लाइस आवश्यकतानुसार

Created On :   10 April 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story