कोकोनट लड्डू के साथ करें करवा चौथ सेलिब्रेट, बेहद आसान है रेसिपी

रेसिपी कोकोनट लड्डू के साथ करें करवा चौथ सेलिब्रेट, बेहद आसान है रेसिपी

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली।  करवा चौथ व्रत आने वाला है। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती हैं। इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत की शुरुआत की जाती है और रात को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। पति के हाथों ही पानी पीकर और फिर कुछ मीठा खाकर व्रत पूरा किया जाता है। ऐसे में इस बार आप कोकोनट लड्डू से इस त्यौहार में मिठास घोल सकते हैं। नारियल लड्डू का स्वाद काफी बेहतरीन होता है। व्रत के दौरान भी इसे खाया जा सकता है। आप बाजार की मिठाइयों के बजाय घर पर ही कुछ अच्छा बनाकर खाना चाहते हैं तो कोकोनट लड्डू एक बढ़िया विकल्प है। इसे बनाने की रेसिपी बेदह आसान है, आप झटपट इसे बना सकतीं हैं। 

 कोकोनट लड्डू बनाने की सामग्री :

  • नारियल पाउडर 2 कप
  • दूध 1 कप
  • चीनी 1 कप
  • इलायची पाउडर छोटा चम्मच
  • घी/मक्खन 1 छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Taptis Food

Created On :   11 Oct 2022 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story