नेशनल पास्ता डे: घरवालों को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैन पास्ता

Delicious Pan Pasta Recipe On National Pasta Day
नेशनल पास्ता डे: घरवालों को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैन पास्ता
नेशनल पास्ता डे: घरवालों को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैन पास्ता

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पास्ता सभी को बहुत पसंद है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को यह बहुत पसंद आता है। क्यों न नेशनल पास्ता डे पर घरवालों को स्वादिष्ट पैन पास्ता खिलाएं। हैल्दी और खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ इसे बनाने भी बेहद आसान है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में।
 
आपको चाहिए।

पास्ता- 2 कप (उबला हुआ)
मक्खन- 2 टेबलस्पून
प्याज- 4 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
लहसुन का पेस्ट- 2 टीस्पून
चीज स्प्रेड- 2 टेबलस्पून
मैदा- 3 टीस्पून
पानी- 1/4 कप
दूध- 1/2 कप
नमक- स्वादानुसार
काली मिर्च- गार्निश के लिए
टोमैटो पास्ता सॉस- 1/2 कप
मोजरेला चीज- 4 टेबलस्पून (कद्दूकस किया हुआ)

 
ऐसे बनाएं-

सबसे पहले एक पैन में 2 टेबलस्पून मक्खन गर्म करके उसमें 2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक फ्राई करें। अब इसमें 4 टेबलस्पून प्याज डालकर हल्का फ्राई होने तक भूनें। अब इसमें स्वादानुसार नमक मिलाकर चलाती रहें। प्याज फ्राई करने के बाद इसमें 3 टीस्पून मैदा और 1/4 कप पानी डालकर चलाते रहें ताकि इसमें गांठें न पड़े। कुछ देर बाद इसमें दूध डालकर धीमा आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। जब दूध अच्छी तरह पककर क्रीमी हो जाए तो उसमें 2 कप पास्ता और 2 टेबलस्पून चीज स्प्रेड डालकर अच्छी तरह मिक्स करके 2-3 मिनट तक पका लें। अच्छी तरह पकाने के बाद इसे एक बाउल में डाल लें। अब इसे काली मिर्च, 1/2 कप टोमैटो पास्ता सॉस और 4 टेबलस्पून मोजरेला चीज से गार्निश करें। आपका पैन पास्ता बनकर तैयार हैं। अब आप इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।

Created On :   17 Oct 2019 4:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story