एग मायो सैंडविच
By - Bhaskar Hindi |30 March 2022 12:55 PM IST
सैंडविच एग मायो सैंडविच
डिजिटल डेस्क, भोपाल एग मेयो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्राउन में चमचे की सहायता से मसल लें और इसमें मेयोनेज़, चिली फ्लेक्स , ऑरिगेनो, काली मिर्च और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिलाए . सैंडविच बनाने के लिए ग्रिल पैन को गर्म करें.अब एक ब्रेड पर फिलिंग को रखें और ऊपर से दूसरी ब्रेड से ढककर इस पर मक्खन लगा दें.सैंडविच को ग्रिल पैन में दोनों तरफ से सेकें.जब सैंडविच दोनों तरफ से अच्छी तरह सिक जाए, तो इसे प्लेट में निकालकर चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
2 उबले हुए अंडे
2 स्लाइस ब्रेड
1 टेबल स्पून मेयोनेज़
काला नमक स्वादानुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
1/2 छोटा चम्मच ऑरिगेनो
वीडियो क्रेडिट -Banglar Rannaghor
Created On :   29 March 2022 6:21 PM IST
Tags
Next Story