चाय के साथ चाहिए कुछ हल्का फुल्का नाश्ता तो बनाएं कॉर्न भेल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चाय के साथ हर बार कुछ अच्छा नाश्ता करने का मन करता है। नाश्ता ऐसा हो जो थोड़ा मजेदार भी हो और हल्का फुल्का भी हो। ऐसे ही नाश्ते के लिए अगर आपको अच्छे ऑप्शन की तलाश है तो कॉर्न भेल बनाकर देखिए। ये भेल बहुत आसानी से बनती है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है।
सामग्री :
1 कप कॉर्न उबले हुए
1 उबले आलू, कद्दूकस कर लें
1/2 कप बारीक कटा प्याज
1/2 कप बारीक कटा टमाटर
100 ग्राम बारीक सेंव
1/2 कप धनिया (बारीक कटा हुआ)
2 टीस्पून इमली की चटनी
1 टीस्पून हरी चटनी
2 टीस्पून नींबू का रस
सादा नमक स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
1/2 टीस्पून चाट मसाला
सजावट के लिए
चाट मसाला
हरा धनिया
विधि :
सबसे पहले एक बाउल में कॉर्न लें। अब इसमें कद्दूकस किए आलू डालें। अब इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर, इमली की चटनी, हरी चटनी, चाट मसाला, नमक, काला नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें धनियापत्ती डालकर मिलाएं।कॉर्न भेल तैयार है। अब बाउल या प्लेट पर निकालें और ऊपर से चाट मसाला व बारीक सेंव छिड़क लें।
वीडियो क्रेडिट -Ayesha"s World
Created On :   22 March 2022 2:22 PM IST