घर पर बनाएं कुछ मिंनटों में हेल्दी मूंग दाल इडली, यहां देखे यह आसान रेसिपी

रेसिपी घर पर बनाएं कुछ मिंनटों में हेल्दी मूंग दाल इडली, यहां देखे यह आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इडली को आप रोज के अपने हेल्दी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं, यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है साथ ही सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। आज हम आपको घर पर मिन्टों में बनने वाली मूंग दाल की आसान इडली रेसिपी बताएंगे। यह रेसिपी इसलिए भी खास है क्योंकि यह बिना किसी उड़द दाल के मिश्रण के सिर्फ मूंग दाल के घोल से बनाई जाती है। इस टोस्टी सी इडली को हरी चटनी के साथ खाने का मजा कुछ और है। इस को आप सांभर के साथ भी परोस सकते हैं, यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए काफी लाभदायक नाशता हो सकता है। यहां देखिए Kabita"s Kitchen यह वीडियो।

वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen

सामग्री
मूंग दाल – 1 कप 
रवा- 1/3 कप
दही – ¼ कप
पानी – ¼ कप
हरी मिर्च – 2 टेबल स्पून
टमाटर – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ 
प्याज - 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ 
गाजार - 3 टेबल स्पून, घिसा हुआ

Created On :   15 Nov 2021 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story