घर पर 5 मिनट में बनाएं टेस्टी मंचूरियन टोस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरदियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में हम ऐसी चीजें बनाने पसंद करते हैं जो जल्दी से तैयार हो जाती हैं और खाने में भी टेस्टी हो। नए साल में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं सबसे बढ़िया और मिनटों में बनने वाली रेसिपी। इस मौके पर आपको बनाना चाहिए टेस्टी मंचूरियन टोस्ट जिसे खाकर बच्चें आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। यहा देखिए इसकी खास रेसिपी।
वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen
सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 4
प्याज -1/4 कप
 गाजर -1/4 कप
 पत्ता गोभी -1/4 कप
 शिमला मिर्च -1/4 कप
 हरी मिर्च -1 चम्मच
 लहसुन -1 चम्मच
 अजवायन - 1/2 छोटा चम्मच
 सोया सॉस -1 चम्मच
 हरी मिर्च की चटनी -1 चम्मच
 टोमैटो कैचप -1 छोटा चम्मच
 शेज़वान चटनी -1 बड़ा चम्मच
 मक्के का आटा -1 छोटा चम्मच
 मैदा -1 चम्मच
 नमक स्वादअनुसार
 मक्खन -1 बड़ा चम्मच
  
Created On :   31 Dec 2021 6:20 PM IST












