Sandwich: घर पर बनाएं तवा क्रीमी वेज सैंडविच, जानें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैंडविच किसे पसंद नहीं होता, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को इसका स्वाद भाता है। फिर इसे कभी भी खाया जा सकता है यानी कि भूख लगने पर दिन में इसे खाया जा सकता है। वहीं सुबह के समय नाश्ते में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर शाम को भी इसे खाया जा सकता है। सैंडविच की बात हो तो बाजार में मिलने वाला क्रीमी वेज सैंडविच सभी को पसंद आता है। लेकिन क्या आपने इसे कभी घर पर ट्राइ किया है।
आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "क्रीमी वेज सैंडविच" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह कि इसे बिना चीज, बिना मयोनीज और बिना दही के तैयार करेंगे। यह खाने में बहुत ही क्रीमी और स्वादिष्ट होगा। इसके लिए किन चीजों की जरुरत होगी और कैसे इसे तैयार करें। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
लॉकडाउन में घर पर बनाएं बेसन- सूजी बर्फी, जानें आसान रेसिपी
सामग्री मात्रा
नमकीन मक्खन 1 बड़ा चम्मच
मैदा 1 बड़ा चम्मच
लहसुन का पेस्ट 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
नमक 1/2 छोटा चम्मच
दूध 3/4 कप
दूध मलाई 1 छोटा चम्मच
शकर 1/2 छोटा चम्मच
सैंडविच के लिए
कटी हुई गाजर 1
कटी हुई पत्ता गोभी 1/2 कप
कटी हुई मिर्च 3
कटा हुआ प्याज 1
कटी हुई शिमला मिर्च 1
कटी हुई लाल शिमला मिर्च 1
कटा हरा धनिया आवश्यकतानुसार
सॉस/ मेयोनेज़ 3 बड़े चम्मच
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
ब्रेड 4 पीस
मक्खन आवश्यकतानुसार
हरी चटनी/ सॉस आवश्यकतानुसार
Created On :   23 May 2021 4:56 PM IST