मुंबई की फेमस जंगली सैंडविच के सामने बाकी सैंडविच हैं फेल, इस आसान विधि से बनाएं

नाश्ता मुंबई की फेमस जंगली सैंडविच के सामने बाकी सैंडविच हैं फेल, इस आसान विधि से बनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैंडविच तो लगभग सभी ने खाया होगा, घर में नाश्ते के तौर पर या फिर बाहर हल्की भूख होने पर यह शौक से खाया जाता है। वैसे तो सैंडविच कई तरह के होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी जंगली सैंडविच ट्राय किया है, यदि नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस लजीज रेसिपी के बारे में। इसे एक बार खाने के बाद बार बार खाने को आपका जी ललचाएगा। इसे बनाना बेहद आसान है और इसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सामग्री
4 बड़े चम्मच शेजवान सॉस
1 छोटा चम्मच - लाल मिर्च फ्लेक्स
1 छोटा चम्मच - सैंडविच मसाला
3 बड़े चम्मच- मेयोनेज़
1 कप - कॉर्न (उबला हुआ)
1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
नमक स्वादअनुसार
संसाधित चीज़
शीर्ष परत के लिए
100-150 ग्राम पनीर
2 बड़े चम्मच दही, 1 छोटा चम्मच सैंडविच संदेश
3 चम्मच बेसन, नमक, 1-2 नींबू
1 छोटा चम्मच किचन किंग मसाला
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1-2 छोटा चम्मच चाट मसाला
रोटी, पनीर,
ककड़ी, प्याज, आलू
शिमला मिर्च और टमाटर के टुकड़े
सैंडविच चटनी

Video source: Sheetal's Kitchen - Hindi

Created On :   5 Jan 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story