RECIPE: घर में बनाएं सॉफ्ट एंड टेस्टी 'मग चीज पिज्जा', देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

RECIPE: घर में बनाएं सॉफ्ट एंड टेस्टी 'मग चीज पिज्जा', देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज के दौर में बच्चों को जंक फूड सबसे ज्यादा पसंद होता है, लेकिन स्वास्थ्य को देखते हुए पैरेंट्स उन्हें जंग फूड से दूर रहने की सलाह देते हैं। बावजूद इसके बच्चे जंक फूड की तरफ आकर्षित होते हैं और ये पैरेंट्स के लिए सिर दर्द के बराबर होता है। इसलिए पैरेंट्स के सिर दर्द पर मरहम लगाने bhaskarhindi.com एक ऐसी रेसिपी लेकर आया है जो टेस्टी तो है ही साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा। तो चलिए जानते हैं उस रेसिपी के बारे में...

यह एक ऐसी रेसिपी है, जिसे देखते ही बच्चे खुशी से झूम उठेंगे और इस रेसिपी का नाम है "मग चीज पिज्जा"। तो चलिए इसे बनाते हैं।

सामग्री:

  • 4 चम्मच मैदा
  • 1/8 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/16 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चुटकी नमक
  • आधा कप दूध
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल
  • 1 चम्मच पिज्जा सॉस
  • चीज
  • रेड चिल्ली पेप्पर
  • ब्लैक ऑलिव
  • 1/4 चम्मच ओरिगैनो

RECIPE: चटपटे नाश्ते से है प्यार तो आसान स्टेप से बनाएं प्याज के पकौड़े

बनाने की विधि:
एक मग में 4 चम्मच मैदा लें।
उसमें 1/8 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/16 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चुटकी नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
उसमें आधा कप दूध डालकर अच्छे से मिलाएं।
1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं।
1 चम्मच पिज्जा सॉस, चीज, रेड चिल्ली पेप्पर, ब्लैक ऑलिव, 1/4 चम्मच ओरिगैनो कप में ऊपर डालें और 1 मिनट तक माइक्रोवेव में बेक करें।

टेस्टी "मग चीज पिज्जा" बनकर तैयार है। इसे आप टोमैटे सॉस के साथ सर्व करें। 

नोट: बच्चों को पिज्जा के साथ कोल्ड्रींक पीना अच्छा लगता है जो उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। इसलिए आप नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक करके होम मेड "स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक" अपने बच्चों को दे सकते हैं।

RECIPE: जब होली पर चढ़ेगा स्ट्रॉबेरी का रंग, बच्चे-बूढ़े सभी हो जाएंगे दंग

Created On :   2 March 2020 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story