रेसिपी: घर पर बनाएं हेल्दी नाश्ता, ओट्स के पोहे से करें दिन की शुरुआत, 5 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार

  • घर पर बनाएं ओट्स का पोहा
  • हेल्दी के साथ है बहुत ही ज्यादा टेस्टी
  • ओट्स पोहा रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में अच्छी बारिश के साथ बहुत सारी बीमारियां भी आती हैं। ऐसे में अपने आपका बहुत ही ज्यादा ख्याल रखना जरूरी है। सभी को खाने में अच्छा और हेल्दी खाना खाना चाहिए। इसलिए ही आज हम आपके लिए ओट्स के पोहे की शानदार और बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसको बनाने में 5 से 10 मिनट लगेगा। तो चलिए ओट्स के पोहे की शानदार और आसान रेसिपी के साथ सामग्री के बारे में जानते हैं।

ओट्स का पोहा बनाने के लिए सामग्री

खाना पकाने का तेल - 2 बड़े चम्मच

सरसों के बीज - 1 छोटा चम्मच

जीरा - 1/2 छोटा चम्मच

करी पत्ता - 10 से 12

इसे कुछ सेकंड तक पकाएं

हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच

प्याज - 1/4 कप

इसे 2 मिनट तक भूनें

गाजर - 1/4 कप

शिमला मिर्च - 1/4 कप

फ्रेंच बीन्स - 1/4 कप

इसे 2-3 मिनट तक भूनें

हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

ओट्स - 1/2 कप

नींबू का रस डालें

धनिया पत्ती डालें

गर्मागरम परोसें

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Created On :   4 July 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story