रक्षा बंधन स्पेशल: इस आसान रेसिपी से राखी पर भाई के लिए बनाइए स्पेशल केसर खीर

  • रक्षा बंधन पर केसर खीर से कराइए भाई का मुंह मीठा
  • बड़ी ही आसानी से बनकर तैयार हो जाती है केसर खीर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रक्षा बंधन उस प्यार और मीठी नोक-झोंक वाले गहरे रिश्ते का उदाहरण है जो भाई-बहन के बीच रहता है। यह दिन बचपन के उन मोमेंट्स को याद दिलाता है। जिसने भाई-बहन के बीच के बंधन को और गहरा करने का काम किया है। हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधंन का त्योहार जोरो-शोरो के साथ मनाया जाएगा। इसी महीने के अंत में 30 अगस्त को आने वाले भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस खास दिन पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मीठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराती है। अगर आप भी इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो आप अपने भाई के लिए अपने हाथों से मीठा बना सकती हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बना सकती हैं। इस बेहद ही टेस्टी डिश का नाम 'केसर खीर' है। आइए जानते हैं आप इस डिश को अपने घर पर कैसे बना सकती हैं-

सामग्री

दूध

चीनी

टोटा बासमती चावल

केसर

इलायची के बीज

किशमिश

काजू

वीडियो क्रेडिट- Singh & Kaur - Recipes

Created On :   23 Aug 2023 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story