बारिश में ऐसे बनाएं क्रिस्पी पकोड़े, भूल नहीं पाएंगे ये लजीज स्वाद
By - Bhaskar Hindi |26 Aug 2023 6:43 PM IST
घर पर आसानी से बनाएं पकोड़े
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश का मौसम हो और पकोड़े की बात ना हो। ऐसा कैसे हो सकता है, आपके मुंह में भी पकोड़े का नाम सुनकर पानी आ ही गया होगा। यदि ऐसा है तो फिर आप भी बनाइए कुरकुरे, क्रिस्पी, क्रंची लजीज पकोड़े। इसके लिए हमए लेकर आए हैं एक आसान रेसिपी, इसे यूट्यूब यूजर Ruby-ki-Recipe के जरिए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
सामग्री
1 टुकड़ा गाजर
एक बड़ा आलू
1 टुकड़ा शिमला मिर्च
एक टुकड़ा पत्ता गोभी
एक बड़ी प्याज़
2 हरी मिर्च
एक कप बेसन
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1-2 गरम मसाला
1-2चैट मसाला
1 चम्मच धनिया पाउडर
स्वाद अनुसर नमक
1 चम्मच प्यारी लाल मिर्च
1 चम्मच हल्दी पाउडर
धनिए के पत्ते
1/2 नींबू का रस
वीडियो क्रेडिट: Ruby-ki-Recipe
Created On :   26 Aug 2023 6:43 PM IST
Next Story