IPL 2025: बेकार हुई सॉल्ट और किंग कोहली की दमदार पारियां, RCB को SRH के हाथों 42 रनों से झेलनी पड़ी करारी हार

- SRH ने RCB को 42 रनों से दी मात
- लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला गया था मुकाबला
- RCB के लिए फिल सॉल्ट ने खेली 62 रनों की अर्धशतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल कर ली है। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 232 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम महज 189 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
A night to remember for SRH fans— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। उनके प्रयास के बदौलत टीम ने महज 4 ओवरों के भीतर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 94 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर को 231 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान सनराइजर्स को दूसरी छोर से एक के बाद एक झटके लगते जा रहे थे। लेकिन किशन मजबूती के साथ क्रीज पर खड़े थे और कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे।
जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सनराइजर्स के दिए 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तब विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शनादार शुरुआत दी और तेजी से रन बनाए। इस दौरान सॉल्ट ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कोहली ने 43 रनों का योगदान दिया था। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम एक के बाद एक लुड़कती चली गई। ऐसा लग रहा था मानों विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया था। कोहली और सॉल्ट के अलावा टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका था।
Created On :   23 May 2025 11:38 PM IST