ODI World Cup 2027: "2027 वर्ल्ड कप अभी से करीब ढाई साल दूर है...RO-KO के ODI करियर पर कोच गौतम गंभीर का 'क्लियर कट' बयान

2027 वर्ल्ड कप अभी से करीब ढाई साल दूर है...RO-KO के ODI करियर पर कोच गौतम गंभीर का क्लियर कट बयान
  • रोहित ने बीते 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से लिया था संन्यास
  • रोहित के संन्यास लेने के पांच दिन बाद यानी 12 मई को रोहित ने भी ले लिया था रिटायरमेंट
  • रोहित-कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर खड़े हो रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के क्रिकेट के रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित ने बीते 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, कोहली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के लगभग 5 दिनों बाद यानी 12 मई को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बता दें, रोहित और कोहली ने क्रिकेट के दो फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। बीते साल दोनों ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

अब क्रिकेट के दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित और कोहली के वनडे क्रिकेट खेलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अटकले लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। इस बीच रोहित और कोहली के वनडे फॉर्मेट और वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया गया। इस दौरान उन्होंने जो भी कहा उससे दोनों खिलाड़ियों की वनडे रिटायरमेंट पर सब साफ हो गया।

एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित-कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर बात करते हुए कहा, "हमें अभी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो खुद एक बड़ा टूर्नामेंट है। यह वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में भारत में होने वाला है। इसलिए इंग्लैंड टूर के बाद हमारा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर होगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2027 वर्ल्ड कप (नवंबर-दिसंबर का समय) अभी से करीब ढाई साल दूर है। मैंने एक चीज पहले भी कही है, अगर आप अच्छा करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है।"

इंटरव्यू के दौरान गंभीर के दिए इन जवाबों ने साफ कर दिया है कि अगर आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वह साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इस विषय पर अब तक कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं हुई है। बता दें, दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाई दिए थे।

Created On :   23 May 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story