IND Tour Of England: इंग्लैंड टूर पर सामने आया बड़ा अपडेट! अब इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI नए कप्तान पर भी ले सकती है फैसला

- इंग्लैंड टूर पर सामने आया बड़ा अपडेट
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को BCCI कर सकती है टीम का ऐलान
- रोहित की जगह बुमराह या शुभमन गिल को मिल सकती है टीम की कप्तानी
डिजिटल डेस्क, नई दल्ली। आईपीएल 2025 का समापन करीब आता जा रहा है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपने अगले अभियान की तैयारियों में जुट जाएगी। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद आगामी जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। वहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। वहीं, बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम के लिए एक नए कप्तान और एक अच्छे बल्लेबाज की तलाश भी कर रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई शनिवार 24 मई को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कल यानी शुक्रवार 24 मई को दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान कर सकती है। साथ-साथ इस दौरान बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम पर भी मुहर लगा सकती है।
रोहित की जगह कौन संभालेगा टीम इंडिया का कमान?
जानकारी के लिए बता दें, बीते कुछ दिनों में रोहित की जगह लेने को लेकर कुछ नाम काफी चर्चा में आए थे। इनमें टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे उपर चल रहा था। बता दें, बुमराह बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के उपकप्तान भी थे। वहीं, रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम का नेतृत्व भी किया था। उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज का एकमात्र पर्थ टेस्ट जीता था।
कौन लेगा कोहली की जगह?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा के बाद रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी जगह टीम में किसे मौका मिल सकता है। अटकलों की माने तो कोहली की जगह लोग श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं। अय्यर का वनडे और टी-20 फॉर्मेट में काफी शानदार खेल रहा है। लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका अनुभव उतना नहीं है कि वह कोहली की जगह ले सके। ऐसे में एक बड़ा नाम सामने आता है अनुभवी भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का। माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर करुण को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
Created On :   23 May 2025 7:32 PM IST