लगातार 14 मैचों में मिली हार के बाद मिडिलसेक्स ने किया पलटवार, टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट किया चेज
- सरे के बल्लेबाज विल जैक्स ने लगाए 5 गेंदों में 5 छक्के
- मिडिलसेक्स ने किया 253 रनों का विशालकाय रन चेज
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद दुनिया भर में कई टी-20 लीग्स चल रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट वैटालिटी टी-20 ब्लास्ट भी खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के इस सीजन में अब तक सबसे फिसट्टी साबित हुई मिडिलसेक्स की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज कर दिया। टूर्नामेंट के इस सीजन में लगातार दस मुकाबलों में हार के बाद सरे के खिलाफ अपने 11वें मुकाबले में मिडिलसेक्स की टीम ने 253 रनों का विशालकाय लक्ष्य चार गेंदें और सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
जैक्स और इवंस की तूफानी बल्लेबाजी
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर देर रात शुरू हुए इस मुकाबले में मिडिलसेक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरे की टीम को विल जैक्स और लॉरी इवंस की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिडिलसेक्स के गेदबाजों की क्लास लगाते हुए महज 75 गेंदों में 177 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान विल जैक्स ने लेग स्पिनर ल्यूक होलमैन के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाए। लेकिन दोनों ओपनर्स तूफानी साझेदारी कर एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। जैक्स ने 45 गेंदों में 96 रन और एवंस ने 37 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। जिसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवरों में 252 रनों तक पहुंचा दिया।
मिडिलसेक्स ने किया रिकॉर्ड रन चेज
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम को उनके ओपनर्स स्टीफन एस्कीनाजी और जो क्रेकनेल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पारवप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए महज 33 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के बाद क्रेकनेल 16 गेंदों में 36 रनों की तेज-तर्रार पारी के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान स्टीफन एस्कीनाजी भी 39 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद मैक्स होल्डन और रायन हिगिंस की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हिगिंस 48 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन होल्डन ने 35 गेंदों में 68 रन और जैक डेविस ने 3 गेंदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेलकर सरे को एक रिकॉर्ड जीत दिलाई।
लगातार 14 हार के बाद मिली जीत
सरे के खिलाफ यह रिकॉर्ड रन चेज करके मिडिलसेक्स की टीम ने टूर्नामेंट के इस सीजन में लगातार दस हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले मिडिलसेक्स की टीम को इस सीजन में खेले अपने सभी दस मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी टीम ने अपने आखिरी चार मैच गंवाए थे। इस तरह मिडिलसेक्स की टीम इस रिकॉर्ड रन चेज के साथ 14 मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया। यह रन चेज टी-20 इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है, इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने इसी साल की शुरुआत में वेस्ट इंडिज के खिलाफ 259 रनों का टारगेट चेज किया था।
Created On :   23 Jun 2023 1:20 PM IST