Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कितनी बार टकराए भारत-पाक? किसने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच? जाने सबकुछ

- चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 बार टकराए भारत-पाक
- 19 फरवरी को होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत
- 9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होने वाली है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च खेला जाएगा। बता दें, भले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सार मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का चुनाव किया है।
कब से शुरु होंगे मैच?
बात करें टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच की तो, टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी। वहीं इस टूर्नामेंट में उनका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में किस टीम को मिली है सबसे ज्यादा जीत।
टूर्नामेंट में भारत-पाक के हेड टू हेड आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की है। वहीं, टीम इंडिया 2 मुकाबलों में जीती है। बताते चलें, साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुए थे जिसमें ग्रुप स्टेज के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन टूर्नामेंट के खिताबी जंग में पाकिस्तान ने उनके हाथ से जीत छीन ली थी। ऐसे में इस बार भारत को खिताब जीतने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी तैयारी करने की जरूरत है।
भारत को मैदान का हो सकता है फायदा
बता दें, इन दिनों पाकिस्तानी टीम काफी शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन भारत को मैदान की वजह से काफी फायदा हो सकता है। दरअसल, टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेलेंगी। अगर बात करें दुबई के मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़ों के बारे में तो, यहां भारत को वनडे में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ऐसी स्थिती में भारत के पास टूर्नामेंट का खिताब जीतने का काफी अच्छा मौका होगा।
Created On :   25 Dec 2024 10:58 PM IST












