IND-A Tour Of England: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, इस दमदार सलामी बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, इस दमदार सलामी बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान
  • इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान
  • सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी टीम की कमान
  • विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बनाया गया टीम का उपकप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के चलते 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत होने वाली है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। बता दें, इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच खेलने मैदान में उतरेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया-ए टीम की कप्तान डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से धूम मचाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में बीते साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवाओं को भी मौका दिया गया है। इनके अलावा करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इस इंडिया-ए टीम में आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमों में से एक यानी चेन्नई सुपर किंग्स के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी जोड़ा गया है। बता दें, गायकवाड़ हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते बीच आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम की कप्तान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंपी गई।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए का शेड्यूल

30 मई से 2 जून - इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, कैंटरबरी

6 जून से 9 जून - इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नॉर्थम्प्टन

13 जून से 16 जून - इंट्रा-स्क्वाड मैच, बेकेनहैम

Created On :   16 May 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story