Ind Vs Ban Series Crisis: बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, सुरक्षा कारणों के चलते BCCI ने लिया फैसला

- भारत का बांग्लादेश दौरा हुआ स्थगित
- अगस्त में टी20 और वनडे सीरीज खेलने जाने वाली थी टीम इंडिया
- बीसीबी ने सीरीज के मीडिया राइट्स की ब्रिकी को टाल दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम अब बांग्लादेश का दौरा तय समय पर नहीं करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भले ही न की हो लेकिन उसने भारत के साथ प्रस्तावित सीरीज की तैयारियां रोक दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों देशों के बीच जारी तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला किया है।
उधर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी सीरीज के मीडिया राइट्स की ब्रिकी को टाल दिया है। इसके लिए 10 जुलाई को बोली लगनी थी। लेकिन अब बीसीबी ने तय किया है कि वह पहले इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा फिर आनी वाली सीरीज के लिए।
भारत के दौरे को लेकर बीते दिनों बीसीसी के प्रमुख अनीमुल इस्लाम ने कहा था कि बीसीसीआई को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद ही कुछ फैसला हो सकेगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने अगस्त में दौरे के लिए मना कर दिया है। बीसीसीआई ने फिलहाल कोई पक्की तारीख नहीं दी है। हालांकि, कुछ दिनों में इस पर आधिकारिक बयान आ सकता है। सीरीज को बाद में आयोजित किए जाने की उम्मीद है।
सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने लिया फैसला
भारत सरकार ने बांग्लादेश और भारत के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई को बांग्लादेश का दौरा न करने की सलाह दी है। हालांकि, यह सलाह सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज के लिए है। बांग्लादेश में आए दिनों हिंसा के मामले हो रहे हैं। ऐसे समय में टीम इंडिया को बांग्लादेश भेजना सही नहीं हैं।
बता दें कि टीम इंडिया अगस्त महीने में टी 20 और वनडे सीरीज खेलने बांग्लादेश जाने वाली थी। पहले वनडे सीरीज होनी थी जो कि 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक खेली जानी थी। इसके बाद टी-20 सीरीज होनी थी जिसका आयोजन 26 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होना था।
Created On :   4 July 2025 6:49 PM IST