Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत, सरकार ने लागू की नई नीति कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत, सरकार ने लागू की नई नीति कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं
  • एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत
  • भारत सरकार ने लागू की नई नीति
  • मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलने पर रोक नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2 दिन पहले 19 अगस्त को BCCI ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन लंबे समय से पहलगाम में आतंकी हमले के बाद क्रिकेट एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। इस मुद्दे में सदन में भी सवाल उठा था। पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। लेकिन पर इस संबध में भारत सरकार ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों पर अपना रुख क्लियर कर दिया है। सरकार ने कहा है मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। लेकिन द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।

भारत सरकार की नई नीति

इस साल भारत क्रिकेट एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद इसे UAE में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा। इसी बीच खेल मंत्रालय ने 20 अगस्त को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और ना ही भारत सरकार पाकिस्तान टीम को भारत आकर खेलने की अनुमति देगी। किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होगा, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट्स में किसी भी भारतीय खिलाड़ी या टीम को भाग लेने से नहीं रोका जाएगा, जिसमें चाहे पाकिस्तानी टीम या खिलाड़ी ही भाग क्यों ना ले रहे हों।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं 3 मुकाबले

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते है। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच एशिया कप में लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड होगा। भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड में पहुंचने पर 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत हो सकती है।तीसरा मैच अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

Created On :   21 Aug 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story