अभी तक फिक्स नहीं हुआ है भारत का वर्ल्ड कप स्क्वाड, कप्तान की जगह भी नहीं है पक्की

अभी तक फिक्स नहीं हुआ है भारत का वर्ल्ड कप स्क्वाड, कप्तान की जगह भी नहीं है पक्की
  • 5 अक्टूबर से खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • तैयारियों के लिए भारत के पास केवल कुछ मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत में दो महीने से भी कम का समय शेष है। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का स्क्वाड फिक्स नहीं है। इसको लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया कि फिलहाल वर्ल्ड कप की टीम में मेरी जगह भी पक्की नहीं है।

कप्तान की भी जगह नहीं है पक्की

दरअसल, वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा यह अभी तय नहीं है। फिलहाल किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है, यहां तक की वर्ल्ड कप में मेरी जगह भी फिक्स नहीं है। इसके अलावा कप्तान ने यह भी माना कि टीम के प्लेइंग-11 में नंबर-4 की जगह अभी भी खाली है। उन्होंने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से नंबर-4 बल्लेबाज का चयन करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।

वर्ल्ड कप से पहले केवल कुछ मैच

गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय में शेष बचा है। इससे पहले तैयारियों के लिए भारतीय टीम के पास केवल कुछ ही मैच हैं। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम एशिया कप में कम से कम चार मैच खेलेगी। जबकि एशिया कप के बाद भारत वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। यानि कुल मिलाकर केवल 7 या फिर 8 मैच शेष बचे हैं।

Created On :   10 Aug 2023 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story