IPL 2025: हार के बावजूद आयुष ने RCB के खिलाफ हासिल किया बड़ा मुकाम, खास मामले में चिन्ना थाला को पछाड़ा

हार के बावजूद आयुष ने RCB के खिलाफ हासिल किया बड़ा मुकाम, खास मामले में चिन्ना थाला को पछाड़ा
  • हार के बावजूद आयुष ने RCB के खिलाफ हासिल किया बड़ा मुकाम
  • आखिरी गेंद तक चले मैच में CSK को 2 रनों से झेलनी पड़ी हार
  • CSK के लिए आयुष ने 94 रन तो जडेजा ने नाबाद रहकर बनाए 77 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जड़ी थी। इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। बता दें, एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर आखिरी गेंद तक खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 2 रनों से शानदार जीत हासिल की।

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में म्हात्रे ने महज 48 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले थे। बता दें, म्हात्रे ने महज बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। आरसीबी के खिलाफ मैच में आयुष ने अपने आईपीएल करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह चिन्ना थाला नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को पछाड़ सीएसके के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे कम उम्र के आईपीएल अर्धशतकवीर

14 साल 32 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम जीटी, 2025

17 साल 175 दिन - रियान पराग (आरआर बनाम डीसी, 2019

17 साल 291 दिन - आयुष महात्रे (सीएसके) बनाम आरसीबी, 2025

18 साल 169 दिन - संजू सैमसन (आरआर) बनाम आरसीबी, 2013

18 साल 169 दिन - पृथ्वी शॉ (डीसी) बनाम केकेआर, 2018

जानकारी के लिए बता दें, आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें अपने आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था। इस मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर सभी को काफी प्रभावित किया था।

मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत हासिल की। शनिवार को ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य का आखिरी गेंद तक पीछा किया लेकिन 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 213 रन ही जोड़ सकी।

Created On :   3 May 2025 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story