IPL 2025: ब्रेक के बाद फिर से होने वाली है IPL के रोमांचक खेलों की शुरुआत, KKR के इन खिलाड़ियों से RCB को बरतनी होगी सावधानी

- ब्रेक के बाद फिर से होने वाली है IPL के रोमांचक खेलों की शुरुआत
- 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद सबसे पहले होगी RCB और KKR की टक्कर
- RCB के लिए काल साबित हो सकते हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों को बीच में ही रोक दिया गया था। हालांकि, अब बॉर्डर पर मामला शांत होने के बाद टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत होने वाली है। 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद पहली भिड़ंत गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की होने वाली है।
दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की निगाहें जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी। वहीं, केकेआर जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। आरसीबी और केकेआर के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है।
आरसीबी को केकेआर के इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
बता दें, इस मैदान पर आरसीबी का ट्रैक रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ काफी खराब रहा है। घरेलू टीम ने साल 2015 के बाद इस मैदान पर केकेआर को कभी मात नहीं दी है। ऐसे में चलिए जानते हैं केकेआर के ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो कि इस मैच में आरसीबी पर भारी पड़ सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही रहाणें इस टूर्नामेंट में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शूमार हैं। उन्होंने अपने अब तक के आईपीएल करियर में आरसीबी के खिलाफ कुल 801 रन बनाए हैं। ऐसे में इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों को रहाणें से बचकर रहने की जरूरत होगी।
सुनील नारायण
आईपीएल के सफलतम गेंदबाजों में से एक सुनील इस सीजन में ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा हो लेकिन नारायण एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। और जरूरत पड़ने पर वह अपने फॉर्म में वापसी भी कर सकते हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के दौरान नरेन को जल्द से जल्द आउट करने की जरूरत होगी। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उनकी घातक गूगली से बचकर रहने की जरूरत होगी।
वरुण चक्रवर्ती
बीते दिनों खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती का फॉर्म अब तक जारी है। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। बता दें, वह इस सीजन के अब तक के टॉप विकेट टेकर में से एक हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में कुल 17 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में फंसाया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों को उनकी फिरकी से बचना होगा।
Created On :   17 May 2025 1:15 AM IST