IPL 2025: 50वें मैच में होगी MI और RR की टक्कर, 13 सालों का सूखा समाप्त करना चाहेगी मुंबई इंडियंस, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 50वें मैच में भिड़ेंगे MI और RR
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के रोमांचक खेलों के दौर ने अब 50 का आंकड़ा छू लिया है। सीजन में आज यानी गुरुवार को खेले जाने वाले 50वें मैच में एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस होगी तो दूसरी तरफ टूर्नामेंट की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स। दोनों टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपने होमग्राउंड पर प्लेऑफ में एंट्री करने की फिराक में होगी। वहीं, मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। बता दें, मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। जिनमें उन्हें 6 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उन्हें केवल 3 मैचों में ही जीत मिली है।
बुमराह-बोल्ट के रफ्तार से होगा बोल्ट का सामना
सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भले ही खराब हुई हो लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत शानदार जीत हासिल की थी। अब इस मैच में सभी की निगाहें इसी युवा बल्लेबाज वैभव पर होगी। जिनका सामना तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गजों से होगा। अब देंखना ये होगा कि क्या सूर्यवंशी इन दिग्गजों की रफ्तार का सामना कर पाते हैं या नहीं।
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का सामना कुल 30 मैचों में हो चुका है। जिनमें मुंबई इंडियंस ने 15 मौकों पर जीत अपने नाम की है। वहीं, राजस्थान को 14 मैच में सफलता मिली है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था।
क्या 13 सालों का सूखा समाप्त कर पाएगी मुंबई?
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। बता दें, इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा रहा नहीं है। बीते 13 सालों में मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं जीत है। आखिरी बार साल 2012 में मुंबई इंडियंस को यहां जीत नसीब हुई थी। अब देखना ये भी होगा कि क्या मुंबई इंडियंस अपने इस 13 सालों के सूखे को समाप्त कर पाएगी या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग (कप्तान), युद्धवीर सिंह चरक, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर।
मुंबई इंडियंस
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।
Created On :   1 May 2025 4:57 PM IST