IPL 2025: मैदान में कदम रखते ही माही ने अपने नाम की खास उपलब्धि, Ro-Ko के इस खास कल्ब में कर ली एंट्री

- IPL 2025 के 43वें मैच में आमने-सामने हैं CSK और SRH
- SRH ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- सनराइजर्स के खिलाफ 400वां टी-20 मैच खेलने उतरे माही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद मंहेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करने के लिए मैदान में उतर चुकी है।
RO-KO के एलीट कल्ब में माही ने मारी एंट्री
जैस चेपॉक के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत हुई वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। दरअसल, कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का ये 400वां टी-20 मैच है। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 400 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के एलीट कल्ब में एंट्री कर ली है।
वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अपने करियर में 400 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं। लेकिन माही के पहले भारत के केवल तीन खिलाड़ियों ने ही ये उपलब्धि हासिल की थी। माही ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, धोनी से पहले रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने करियर में 400 टी-20 मैचों का आंकड़ा पार किया था।
400 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा - 456 मैच
दिनेश कार्तिक - 412 मैच
विराट कोहली - 408 मैच
एमएस धोनी - 400 मैच
पोलार्ड के नाम है सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड
अगर बात करें सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची की तो, इस लिस्ट के टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का नाम है। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 695 टी-20 मैच खेले हैं।
Created On :   25 April 2025 8:00 PM IST